Skip to main content

Affiliate Marketing in Hindi (lockdown मैं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं )


earn money from affiliate marketing

Affiliate Marketing in Hindi

(lockdown मैं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं )

Affiliate Marketing : दोस्तों आप सभी का बोहत बोहत सुआगत मेरे इस Affiliate Marketing in hindi ब्लॉग पर, दोस्तों आज हम अपने इस blog पर जानेंगे के कैसे हम Affiliate marketing से  पैसे कमा सकते हैं वो भी घर पर बैठे |

दोस्तों Affiliate Marketing शुरू करने से पहले आपको इस के बारे मैं पूरी जानकारी होना बोहत ही ज़रूरी है | यह होती क्या है और हम इसको कैसे शुरू कर सकते हैं | 

Affiliate Marketing कौन कौन सी कम्पनी देती हैं और वह कम्पनी हमें कितना % कमीशन देंगी, कम्पनी की Payment Policy कैसी है और किस तरह पैसे हमारे अकाउंट मैं आएंगे  | 

इन सब बातों का ध्यान रखते हुए Affiliate Marketing शुरू करें | 


सब से पहले हम विस्तार से बताना चाहेंगे  के यह होती किया है | 
Affiliate marketing in hindi


What is Affiliate Marketing

सब से पहले मैं बताना चाहूंगा के AffiliateMarketing होती क्या है और कैसे हमें इसका पैसा मिलता है |

दोस्तों आप सभी ने Amazon का नाम तो सुना होगा, ये एक online shopping website है और पूरी दुनिया मैं बोहत पर्सिध है |

हमारे भारत मैं भी Amazon ने बोहत नाम कमाया है और अगर हमें कभी भी online shopping का ख्याल आता है तो सब से पहले हमारे मोबाइल मैं Amazon app खुलती है |

क्यों के Amazon का सभी सामान भरोसे का होता है और पसंद न आने पर आप उसको वापस भी कर  सकते हैं |



Affiliate marketing for amazon

चलिये अब बात करते हैं Affiliate Marketing क्या होती है और कैसे पैसे मिलते हैं इससे |

Amazon का अपना एक  Affiliate Program है जिसका मतलब ये है के अगर आप Amazon का कोई भी सामान बिकवाते हैं तो Amazon आपको उसका commission देता है और हर सामान का commission rate अलग अलग होता है वो आपको Amazon की website पर मिल जायेगा |

एक example देकर मैं आपको समझाता हूँ

मान लीजये एक mobile का cover है जिसकी क़ीमत 1000 /- रुपये है और इस कवर पर Amazon 10 % का commission दे रहा है तो अगर ये cover अपने बिकवा दिया तो Amazon  आपको 100 /- रुपये commission के देगा, आपको इसके cover की marketing करनी होगी जिसको Affiliate Marketing कहा जाता है, और अगर अपने अपनी  marketing  से रोज़ाना 10  cover भी बिकवादिये तो आपकी कमाई 1000 /- रूपये प्रति दिन मतलब 30,000 /- प्रति महीना की होगई |

दोस्तों अब हम बात करते हैं के ये cover  या कोई भी सामान आप Amazon से किस तरह बेचेंगे, आपको Amazon किस तरह से permission देगा अपने सामान को बेचने की|

उसके लिए आपको https://affiliate-program.amazon.in/ इस लिन्क पर क्लिक कर के amazon के affiliate website पर जाना है और वहां पर आपको Join Now Free पर क्लिक करना है |

इसके बाद आपको Amazon Affiliate पर अपना account बनाना है, जिसका username और password आपको बोहत ध्यान से रखना है क्यों के भविष्ये मैं आप इसी username और password से ही login कर पायंगे |

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए जाते हैं

Amazon Affiliate मैं login करने के बाद आपसे कुछ ज़रूरी डिटेल भरवाई जायँगी जो के आपको सही सही भरनी हैं |

अगर आपके पास पहले से ही कोई ब्लॉग है या वेबसाइट है जिसपर आप amazon products की marketing कर सकें तो उसको भी detail मैं पूछे जाने पर भर दें, अगर आपके पास blog या website नहीं है तो उसमे आप अपनी Facebook ID  का लिंक दाल सकते हैं या Instagram की ID का लिंक दाल दें, लास्ट मैं आपसे आपके Bank Detail पूछी जाएगी जिसमे आपका Account No, Name, Address ये सब पूछा जायेगा, वो इसलिए के आपका कमाया हुआ पैसा आपके account मैं भेजा जासके |

आपकी डिटेल भरने के बाद आपका Amazon Affiliate Account बना दिया जायेगा, जिस पर आप login करने के बाद आपका Dashboard खुल जायेगा वहां पर आपको Menu मैं product link का option नज़र आएगा जिससे आप किसी भी product का link बना सकते हैं और फिर आप उस लिंक की मदद से Amazon के  Product की marketing कर सकते हैं और अपना commission कमा सकते हैं 

Link बनाने के लिये आपको  steps follow करने हैं
इस समय घर के सामान पर online orders बुक करे जा रहे हैं जिसमे सब से ज़्यादा Grocery के items हैं
1 - सब से पहले आपको https://www.amazon.in/ पर जाकर grocery के सामान को सर्च करना है जैसे मैंने नीचे दिए गए pic मैं दिखाया है
Affiliate marketing in hindi


2 - फिर मैंने Oleev Active, with Goodness of Olive Oil Jar, 5000 ml पर click करा |

Affiliate marketing in hindi


3 - click करने के बाद मैंने Oleev Active, with Goodness of Olive Oil Jar, 5000 ml को select कर के copy करलिया
Affiliate marketing in hindi


4 - इसके बाद मैं अपने Affiliate Market वाले dashboard पर आया और यहाँ पर इसको paste करदिया जैसे मैंने नीचे दीगई pic मैं दिखाया है |
Affiliate marketing in hindi


5 - इसके बाद आपको नीचे वाली window मैं आपको अपना product नज़र आजायेगा और वहां पर आपको Get Link पर click करना है |


6 - इसके बाद आपको Text and Image वाला tab चुनना है |
Affiliate marketing in hindi


7 - इसके बाद आपको आपका कोड मिल जायेगा जो के एक HTML code होगा और आपको बस उस कोड copy करना है और जहाँ आपको promote करना है वहां पर paste करना है |
Affiliate Marketing in Hindi


वैसे आप सदा link  भी बना सकते हैं पर जिस लिंक पर image होती है उसपर ध्यान ज़्यादा जाता है और बोहत ज़्यादा chance होते हैं उस link से सामान बिकने के |

live example देखने के लिए इस लिंक पर click करें : offersstore.in

तो दोस्तों कैसी लगी आपको मेरा  ये Affiliate Marketing in Hindi वाला ब्लॉग, अगर आपको इसके बारे मैं और विस्तार से जानना है तो कमैंट्स कर के  बताएं , अगर पसंद आया हो तो कमेंट ज़रूर कर के बताएँ |

















Comments

Popular posts from this blog

VIRAL VIDEO में छाईं प्रिया प्रकाश ने NDTV से आंख मारने वाले सीन पर कहा - अचानक ही करवाया गया... नई दिल्ली:  इन दिनों  सोशल मीडिया  पर सुर्खियां बटोरने वाली मलयालम एक्ट्रेस  प्रिया प्रकाश वॉरियर  हर तरफ छाई हुईं हैं. 18 वर्षीय प्रिया प्रकाश इंटरनेट पर रातों रात छा गई हैं.  यह कमाल हुआ है उनकी एक छोटी-सी वीडियो क्लिप से, जो उनके नए सॉन्ग मनिक्य मलाराया पूवी का है. यह गाना उनकी आने वाली  मलयालम फिल्म ओरू अदार लव  का है.                                                Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए जाते हैं  इसमें खास बात यह भी है कि यह क्लिप खास लव सीजन यानी वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज की गई है. इस वायरल वीडियो में दिख रही प्रिया और उनके सह-कलाकार रोशन मोहम्मद की कैमिस्ट्री ने करोड़ों युवाओं के दिल को छू लिया. इस पर प्रिया ने एनडीटीवी से की खास बातचीत...